सच खबर,मेदिनीनगर। पलामू सहायक पुलिस अधीक्षक के विजय शंकर ने प्रेस वार्ता कर रंगदारी मांगने के आरोपी मो. अरमान के गिरफ्तार होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मो. अरमान कई लोगों से जबरन रंगदारी की मांग किया करता था। इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिसिया जान बिछाया गया और डालटनगंज स्टेशन रोड से मो. अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया । के विजय शंकर ने प्रेस का जानकारी देते हुए एक रोचक घटना का जिक्र किया । उन्होंने बताया कि अरमान को जब पकड़ा गया तो वह सब इसंपेक्टर नुकुल साह आरक्षी, शिवानंद यादव आरक्षी नंदु के साथ भिड़ गया, जिससे कुछ समय तक अरमान के साथ उठा-पटक भी हुई और काफी मशक्कत के बाद यह काबू में आया। उसके पास से एक अवैध पिस्टल के साथ स्कार्पियों भी बरामद किया गया है। अन्य फरार अपराधी मो. शाहरूख, छोटू कुरैशी और मोहम्मद अंसारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।