मेदिनीनगरः पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कई योजनाओं की सौगात देकर पांकी विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार बढ़ा दी है। उन्होंने मंगलवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक तालाब के जीर्णाेद्धार कार्य का आधारशिला रखी। इसके अलावे डॉ. मेहता ने नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के कुंदरी सकूर मियां के घर से आरसीडी रोड ओरिया तक राज्य संपोषित योजना से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। मौके पर विधायक डॉ. मेहता ने कहा कि तालाब का जीर्णाेद्धार होने से ग्रामीणों को कृषि पटवन करने में सहूलियत होगी। साथ ही जलस्तर में सुधार आएगा। इसके अलावे मत्स्य पालन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। विधायक डॉ. मेहता ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव-टोले में अच्छी सड़क बनाने का उनका लक्ष्य है। पांकी विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। पांकी विधानसभा क्षेत्र के गांव में विकास की गंगा बह रही है। जनता का सहयोग मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं,जब पांकी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पूरे प्रदेश में आगे रहेगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे विकास कार्याे में बढ़-चढ़कर सहयोग करें। गांव की सड़कों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने का प्रयास हो रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में विकास कार्य कुछ अवरुद्ध हुआ था , लेकिन अब तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। विधायक ने सभी संवेदक को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर दोषी संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार के कोई समझौता नहीं किया जायेगा। मंगलवार को ही उन्होंने पांकी प्रखंड के नूरू पंचायत अंतर्गत ग्राम टाटीदिरी में तालाब जीर्णाेद्धार कार्य की आधारशिला रखी। इसी तरह पांकी प्रखंड के हुरलौंग पंचायत के ग्राम महुगांई में पोखर तालाब , पांकी के सगालीम में हीरामन खाड़ तालाब,नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के पिपरा खुर्द पंचायत अंतर्गत ग्राम महरजा में बंका आहार तालाब जीर्णाेद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने ने नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के कुंदरी सकुर मियां के घर से आरसीडी रोड ओरिया तक राज्य संपोषित योजना से बनने वाली सड़क का विधिवत शिलान्यास किया। तालाब जीर्णाेद्धार कार्य भूमि संरक्षण विभाग से होगा। मौके पर विधायक के जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता , विधायक के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार वर्मा , तरहसी पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद के भावी उम्मीदवार संजय चंद्रवंशी,युवा समाजसेवी बच्चन ठाकुर, चंद्रदेव प्रजापति,मीडिया प्रभारी राकेश कुमार वर्मा उर्फ सोनू ,निजी सहायक सरोज चटर्जी , अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव , सांसद प्रतिनिधि ललित मेहता, गोपाल यादव,राजन सिंह,चंदन गुप्ता, विनोद राम,दिलीप मेहता, मिथिलेश पासवान, भोलानाथ साव, बागेश्वर राम, बसंत वर्मा, अर्जुन गुरुजी, राजकुमार सिंह , रंजय ठाकुर , सुनैन राम , संजय कुमार राम , बैशाखी उरांव , बिरजू उरांव , सुरेंद्र साव , विजय सिंह , डॉ रविंद्र सिंह , सगालीम पंचायत के मुखिया प्रत्याशी श्रीकांत सिंह , देव सागर सिंह , योगेंद्र सिंह , अवधेश सिन्हा , प्रवीण कुमार, अरुण शर्मा,अरुण सिंह, सुनील गुप्ता सहित काफी संख्या में विधायक कार्यकर्ता मौजूद थे।