गुड़गांव। गुड़गांव के सेक्टर 31 में मंगलवार को बम की सूचना मिलने के बाद से हड़कंप मच गया। बम रखे होने की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड सहित गुरूग्राम पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घर की तरफ से आने जाने वाले रास्ते को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया। करीब दो से तीन घंटे की जांच के बाद पुलिस को दो हैंड ग्रेनेड, डेढ दर्जन प्रैक्टिस बम मिले।
बम निरोधक दस्ते की टीम ने इनमें से एक हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया। बम डिफ्यूज करने के दौरान आवाज भी सुनी गई। जानकारी के अनुसार यह घर काफी दिन से बंद बताया जा रहा है। पुलिस ने बंद पड़े घर के मालिक का पता लगा लिया।
बताया जा रहा है कि यह मकान किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट का है।
इससे पहले घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी ने बताया कि हमें यहां पर सुनसान घर में गोला-बारूद होने की जानकारी मिली थी। हमारी टीम मकान के अंदर लगातार काम कर रही है। मकान के भीतर किस तरह के हथियार मिलने के सवाल पर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि अभी जांच चल रही है। इस बारे में टीम की तरफ से जानकारी मिलने के बाद ही किसी तरह की सूचना दी जाएगी।