सड़क का घटिया निर्माण पर भड़के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, कार्य बंद

सच खबर,पांकीः घटिया सड़क निर्माण कार्य देख पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता भड़क उठे। विधायक डॉक्टर मेहता ग्रामीणों की शिकायत के बाद तरहसी के देल्हा में बन रहे सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां विधायक ने सड़क निर्माण कार्य को घटिया बताया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद विधायक डॉ मेहता ने तत्काल प्रभाव से सड़क का निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। बताते चलें कि आजादी के बाद पहली बार पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र के तरहसी प्रखंड के ग्राम देल्हा में आरसीडी रोड से देल्हा बस्ती होते हुए स्कूल तक सड़क बनाई जा रही है। उसमें भारी अनियमितता बरती गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण कार्य को विरोध करते हुए मामले की शिकायत पांकी विधायक से किया है। जहां विधायक डॉ. मेहता स्कूटी इंजीनियर देवसहाय भगत के साथ सड़क का निरीक्षण करने देल्हा पहुंचे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में संवेदक के द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। गार्डवाल और पुलिया निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। मिट्टी में मिलाकर मसाला बनाया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों ने संवेदक पर कई संगीन आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सड़क का निर्माण कराने और बनाए गए सड़क को फिर से तोड़कर बनाने की मांग कर रहे हैं। वहीं जांच करने पहुंचे स्कूटी इंजीनियर संवेदक को कबाड़ कर अच्छे ढंग से बनाने का निर्देश दिया है। हालांकि ग्रामीणों को साफ तौर पर कहना है कि जब तक रांची से विशेष टीम के द्वारा सड़क निर्माण की जांच नहीं होती है तब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा। इधर ,पांकी विधायक डॉ मेहता ने कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। किसी भी कीमत में बिचौलिया गिरी बर्दाश्त नहीं होगी। विधायक ने बताया कि संवेदक ने कुछ बिचौलियों को रख कर ग्रामीणों को धमकी दिलवा रहे हैं। जो बेहद ही शर्मनाक की बात है। घटिया सड़क निर्माण कार्य का विरोध करने वाले लोगों को संवेदक के द्वारा गलत केस में फंसाने और गाड़ी चढ़ा कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक डॉ मेहता ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया है कि सड़क निर्माण में अनियमितता किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सड़क का काम होगा। सड़क घटिया नहीं बनने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *