सच खबर, हुसैनाबादः युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय क्षेत्रीय निदेशालय पटना के निर्देशानुसार रविवार 26 नवंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना ए० के० सिंह कॉलेज जपला इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह पलामू जिला के नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी स्वयंसेवकों शिक्षा एवं शिक्षा कर्मचारियों को भारतीय संविधान के प्रस्तावना को प्रतिज्ञा के रूप में शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात भारतीय संविधान के मौलिक कर्तव्य और अधिकारों के प्रति सभी को एक कुशल नागरिक होने के नाते सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक जीवन में अनुपालन हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर शुभम प्रकाश, आलोक कुमार, रिंकी कुमारी, शीतल कुमारी, नैंसी कुमारी, अतुल कुमार, दिव्या कुमारी, सुप्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी, रीमा, खुशबू सहित अध्यापकों में प्रोफेसर आलोक रंजन कुमार, प्रोफेसर डॉ शिवकुमार विश्वकर्मा, प्रोफेसर मुकेश कुमार, प्रोफेसर जयशंकर प्रसाद सिंह, प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, प्रोफेसर रवि रंजन मिश्रा, प्रोफेसर राहुल कुमार सिंह, प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह, लेखापाल ओम प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।