‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायत में लगेगा शिविर

सच खबर,मेदिनीनगरःआपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वारष् कार्यक्रम के तहत 02 दिसंबर 2023 को पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। हैदरनगर प्रखंड के हैदरनगर पंचायत (पूर्वी) में, हुसैनाबाद प्रखंड के बनियाडीह बराही पंचायत में, पिपरा प्रखंड के पिपरा पंचायत मुख्यालय में, हरिहरगंज प्रखंड के खड़गपुर पंचायत मुख्यालय में, नौडीहा बाजार प्रखंड के चेराई 2 में, छतरपुर प्रखंड के कवल पंचायत में, नावाबाजार प्रखंड के तुकबेरा पंचायत मुख्यालय में, पड़वा प्रखंड के पडवा मुख्यालय में, चौनपुर प्रखंड के बूढीबीर पंचायत में, पाटन प्रखंड के सगुना पंचायत में, तरहसी प्रखंड के उदयपुरा-1 पंचायत में, नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड के दारुडीह पंचायत में, पांकी प्रखंड के तेतराई पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। वंही मेदिनीनगर निगम के वार्ड संख्या 14 एवं 15 के लिए सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 15 में शिविर का आयोजन किया जाएगा शिविरों में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, पी०एम० स्व०निधि योजना, स्वयं सहायता समुह निर्माण, फुटपाथ विक्रेताओं का स्मार्ट आई०डी० कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित निष्पादन कार्य का निष्पादन कर लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा। वहीं होल्डिंग टैक्स, पानी कनेक्शन, टैक्स एवं ट्रेड लाईसेंस से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। स्ट्रीट लाइट से संबंधित कार्य, राशन से संबंधित समस्या, पी०डी०एस० के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक करने, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ देने, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना अन्तर्गत सुयोग्य लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करने, लाभ देने, सेवा का गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा समाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा पेंशनादि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाएगा।इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराने, लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करने, भूमिमापी के लंबित मामलों का निष्पादन एवं निर्वादित मामलों में लगान रसीद निर्गत करने का कार्य संपादित किया जाएगा। वहीं शिविर में धोती, साड़ी, लुंगी एवं कंबल का विवरण लाभुकों के बीच किया जाएगा। गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत सुयोग्य लाभुकों को लाभ देने के साथ-साथ राज्य सरकार के अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आमजनों को जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *