जिन घरों में माता-पिता वहां भगवान विराजमान हैं: अविनाश वर्मा

आज दिनांक 21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को पांकी रोड स्थित दायित्व ट्रस्ट के का आवासीय कार्यालय में ट्रस्ट की पूर्व सदस्या स्वर्गीय नीरा वर्मा की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई।
ट्रस्ट के चैयरमैन सह उनके पुत्र अविनाश कुमार वर्मा ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
विदित हो की 21 अप्रैल 2021 को कोरोना से नीरा वर्मा की मृत्यु हो गई थी, संजोग से वह दिन रामनवमी का दिन था मगर तारीख के अनुसार 21 अप्रैल के कारण आज पारिवारिक सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि कर नमन किया।
पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात अविनाश कुमार वर्मा ने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि मेरी मां घर परिवार के साथ सबों को एक साथ लेकर चलने वाली उच्च विचार की महिला थी जो अनन्यास कोरोना के काल में समा गई।
उन्होंने कहा कि किसी भी उम्र के पड़ाव में माता-पिता का साया हटना अपने आप में सबसे बड़ी दुखद घटना है और जिसकी भरपाई जीवन में कभी नहीं हो सकती है इसलिए मैं उन तमाम लोगों से आग्रह करता हूं जिनके माता-पिता है तो उनके लिए उनके घर में ही साक्षात भगवान विराजमान है।
अतः अपने माता-पिता की सेवा करें और पुण्य के भागी बने।
आज पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से पिंकी वर्मा, अभिलाष वर्मा एवं आकाश वर्मा समेत परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *