अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान!!

स्वीप के तहत श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम जिला कौशल पदाधिकारी, गढ़वा नीरज कुमार द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुलिया, गढ़वा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत नैतिक मतदान सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों से नैतिक मतदान सह मतदाता जागरूकता विषय पर विशेष रूप से सक्रिय संवाद किया तथा मतदान क्यों जरूरी है, विषय पर परिचर्चा भी किया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने विचार रखें। उन्होंने बताया कि मतदान से ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है। मतदान से ही तय होता है कि हमारे क्षेत्र के नागरिक देश के प्रति कितने जिम्मेवार एवं जागरूक हैं। कार्यक्रम में उपस्थित मास्टर ट्रेनर के द्वारा ईवीएम एवं वीवीपीएटी के बारे में मुख्य रूप से बताया गया कि कैसे ईवीएम द्वारा मतदान करने से एवं वीवीपीएटी के आ जाने से हमारी मतदान की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं विश्वसनीय हो गयी है। नैतिक मतदान ही मजबूत लोकतंत्र की धुरी है। उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आए बगैर बिना किसी भय अथवा दबाव के नैतिक रूप से 13 मई 2024 को मतदान कर अपने देश के प्रति एक जिम्मेवार नागरिक होने का कर्त्तव्य अवश्य निभाएं। उपस्थित सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न तरह के एप्पस जो निर्वाचन प्रक्रिया को और भी अधिक सुलभ एवं पारदर्शी बनाने में सहायक हैं, के बारे में जानकारी भी विस्तृत रूप से दी गई। सी-विजिल एप्प जो निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किया गया है, के3 बारे में बताया गया कि किसी भी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई करने में काफी सहायक है। अगर आपके क्षेत्र में कोई भी राजनितिक व्यक्ति किसी भी प्रकार का भय किसी मतदाता को दिखाता है या किसी भी प्रकार का प्रलोभन देता है तो ऐसे में सी-विजिल एप्प के माध्यम से उक्त व्यक्ति का वीडियो बनाकर तुरंत अपलोड करना है। यहाँ महत्वपूर्ण बात यह है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही सक्षम एप्प एक ऐसा एप्प है कि अगर कोई पूर्णतः दिव्यांग या बुजुर्ग व्यक्ति है एवं वह मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने की स्थिति में नहीं है, तो ऐसी परिस्थिति में सक्षम एप्प के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों की पूर्ण जानकारी अपलोड कर देने से उनके मतदान की व्यवस्था बूथ लेवल कर्मचारियों के द्वारा कर दी जाएगी। एक और एप्प वोटर हेल्पलाइन एप्प है जो मतदाताओं को मतदान सूची में अपना क्रम संख्या देखने में सहायक है। आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ पत्र के माध्यम से 13 मई 2024 को होने वाले मतदान में मतदाताओं से अवश्य हिस्सा लेने एवं नैतिक रूप से मतदान कर जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *