संविधान हमें अधिकार देता है तो कर्तव्य की भी सीख देता हैः उदय राम

सच खबर, मेदिनीनगर। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने कल्याण छात्रावास में संविधान दिवस पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने की संचालन संजय कुमार ने की सर्वप्रथम छात्रावास में स्थापित डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि संविधान भारत की आत्मा है । 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान को अंगीकार किया गया था। सं. विधान को बनाने में 2 वर्ष 11 महीना 18 दिन का समय लगा था। संविधान हमें अधिकार देता है तो कर्तव्य की भी सिख देता है। भारत का संविधान विष्व का अनोखा संविधान है जिसमें सभी वर्गों का हित समाहित है । संविधान मनाए जाने का उद्देश्य देश के नागरिकों को संविधान के प्रति समर्पित करना समाज में संविधान का प्रचार करना तथा डॉ अम्बेडकर के इस बहुमूल्य योगदान और उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात करना है । 1400 पन्नों की सं. विधान की प्रति को अंग्रेजी में रास बिहारी तथा हिंदी में। वीके वैध ने लिखा था । मोर्चा अध्यक्ष ने उदय राम ने कहा कि धर्म ग्रंथों की तरह पवित्र बताते हुए उनके प्रति निष्ठा रखे जाने पे जोर दिया तथा संविधान की रक्षा करने का संकल्प किया। यशवन्त कुमार ने संविधान की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान की रक्षा करना हम सबों की नैतिक जिम्मेवारी है। हम सभी को सं. विधान के अनुरूप कार्य करना चाहिए । सूरज कुमार ने कहा कि संविधान देश का मूल दस्तावेज है । सुप्रीम कोर्ट ओर हाइ कोर्ट सभी का निर्माण संविधान द्वारा हुआ है, देश का सारा कानून संविधान से संचालित होता है जयपाल मोची ने कहा कि संविधान के साथ छेड़ छाड़ को बर्दाश्त नहीं करेंगे । इस अवसर पर अरुण पासवान दीपक कुमार, सुधीर कुमार, कृष्णा राम, राजू राम, उमेश पासवान, संजय चौरसिया, संतोष विश्वकर्मा, सतीष दुबे, मनोज कुमार, नन्हक सिंह, उपेंद्र तिवारी, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *