सच खबर, लातेहार: लातेहार जिला के मनिका थाना क्षेत्र के सिकित-बंदुआ इलाके में सोमवार की रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। हालांकि, नक्सली अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ हथियार बरामद किए हैं। लातेहार एसपी कुमार गौरव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है, हालांकि विस्तृत जानकारी फिलहाल प्रतीक्षित है। एसपी को सूचना मिली थी कि मनिका और हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों का एक समूह डेरा डाले हुए है और किसी हिंसक घटना की साजिश रच रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। खुद को कमजोर पड़ता देख नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और कुछ हथियार बरामद किए। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बड़ी सफलता मिल सकती है। घटना की पुष्टि करते हुए दूरभाष पर एसपी कुमार गौरव ने बताया कि मुठभेड़ हुई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। विस्तृत जानकारी सर्च ऑपरेशन के बाद साझा की जाएगी। हालांकि इस मुठभेड़ से एक बार फिर क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता उजागर हुई है। पुलिस की यह कार्रवाई नक्सलियों पर दबाव बनाने में अहम साबित हो सकती है।