सच खबर, मेदिनीनगर। छहमुहान एवं कचहरी चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान चार पहिया वाहन एवं दोपहिया तथा टेंपो एवं ई-रिक्शा सवारी गाड़ी का जिसमें दो पहिया वाहन के कुछ चालक बगैर हेलमेट एवं ट्रिपल लोड और बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे थे तो उनके वाहन को जप्त कर शहर थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है। 14 दोपहिया वाहनों को चालान फाइन हेतु व्यवहार न्यायालय पलामू फाइन हेतु भेजा गया है। इसके अलावे 11 ई रिक्शा टेंपो सवारी गाड़ी जो अपने निर्धारित रूट में नहीं चल रहे थे । वन वे में सवारी बैठा रहे थे उससे भी जिला परिवहन कार्यालय पलामू में फाइन चालान हेतु भेजा गया है। आज जिला परिवहन कार्यालय पलामू से 02 दो पहिया वाहन का चालान फाइन 6150 हजार रुपया तथा 02 ई रिक्शा टेंपो सवारी गाड़ी का चालान फाइन राशि 2300 रुपया चालान फाइन आया है। साथ ही सीजीएम कार्यालय पलामू से01 दुपहिया वाहन का चलान फाइन राशि6000 हजार रुपया आया है। आज मंगलवार 26 नवम्बर को टोटल चालान फाइन राशि 14450 रुपया आया है।