लोकसभा आम चुनाव 2024 अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को चतरा प्रखण्ड के किशनपुर टोंगरी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। मतदाताओं को जानकारी दिया गया कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूचि में शामिल नहीं है वे 23 अप्रैल के संध्या तक बीएलओ से सम्पर्क कर या ऑनलाइन माध्यम से प्रपत्र-6 भरकर मतदाता सूचि में अपना नाम शामिल करवा लें। साथ ही बताया गया कि जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुका है वो भी अपना नाम मतदाता सूचि में शामिल करलें। साथ ही उपस्थित युवा वर्ग के मतदाताओं से भी अपील करते हुए कहा कि अगर अभी तक आपके जान्ने, पहचान्ने या साथी का नाम मतदाता सूचि में शामिल नहीं हो सका है उनका नाम मतदाता सूचि में अवश्य शामिल कराएं। हर एक मतदाता का वोट महत्वपूर्ण है। उक्त बाते जिला क्रिड़ा पदाधिकारी तुषार राय द्वारा कही गई। वहीं जिले भर में छुटे हुए मतदाताओं को मतदाता सूचि में शामिल करने हेतु तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे मतदाता अपना मत का प्रयोग करने से वंचीत न रह जाय। इसी कड़ी में कान्हाचट्टी प्रखण्ड के कोल्हैया पंचायत में भी मतदाता शपथ, बैनर पोस्टर, स्लोगन का नारा लगा कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिला प्रशासन का उद्देश्य चतरा लोकसभा क्षेत्र में सभी पात्र मतदाताओं को मत का अधिकार दिलाते हुए अधिक से अधिक मतदान कराना है।
उक्त मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस, सीटी मैनेजर नगर परिषद समेत सैकड़ों की संख्या में आमजन उपस्थित थे।