रांची: मेडिका हॉस्पिटल, रांची के क्रिटिकल केयर विभाग के निदेशक, डॉ. विजय मिश्र को उनकी मेहनत, जिम्मेदारीपूर्ण कार्यप्रणाली और सामाजिक भागीदारी के लिए टाइम्स ग्रुप द्वारा “इंस्पायरिंग इंटेनसिविस्ट ऑफ़ इंडिया” के सम्मान से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान डॉ. मिश्र को उनकी उत्कृष्टता और चिकित्सा क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया गया।
सम्मान समारोह दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि फ्रांस की यूनिवर्सिटी पेरिस-सैकले में थेरेप्यूटिक्स और क्रिटिकल केयर मेडिसिन के प्रोफेसर जीन-लुई टेबौल थे. समारोह में देश-विदेश की प्रतिष्ठित हस्तियों सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। डॉ. मिश्र की इस उपलब्धि पर मेडिका के एवीपी, श्री अनिल कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “डॉ. विजय मिश्र और मेडिका के सभी चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्र में धुरंधर हैं और समाज तथा देश के प्रति गहरी समर्पण भावना रखते हैं।”
डॉ. मिश्र ने सम्मान प्राप्त करते हुए कहा, “इस सम्मान ने मेरी जिम्मेदारियों को और बढ़ा दिया है और मुझे चिकित्सा क्षेत्र में , मरीज़ों के प्रति और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिली है ।
डॉ. मिश्र की यह उपलब्धि मेडिका हॉस्पिटल और झारखंड के अन्य चिकित्सकों के लिए भी यह प्रेरणा का स्रोत बनेगी।