रांची। रांची के अरगोड़ा इलाके में दवा व्यवसायी की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. बेटे ने मां पर ही पिता की हत्या का आरोप लगाया है। मृतक राकेश रंजन की दूसरी पत्नी प्रीति पर आरोप लगाया गया है। इस सिलसिले में बेटे ने अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रविवार सुबह दवा व्यवसाई राकेश रंजन की अपार्टमेंट के तीसरे माले से गिरकर मौत हो गई। पहली नजर में इसे खुदकुशी का मामला माना गया, लेकिन अब इसमें नया मोड़ आ गया है। मृतक की पत्नी प्रीति और बहन पूनम प्रभाकर ने पुलिस को इसे आत्महत्या का मामला बताया. लेकिन शाम होते-होते मामले में नया मोड़ आ गया. बेटे रॉनित रंजन ने अरगोड़ा थाने पहुंचकर बताया कि उसके पिता की मौत खुदकुशी नहीं, बल्कि एक सोची समझी हत्या का केस है। 14 वर्षीय बेटे ने पिता की हत्या का आरोप मां यानी राकेश रंजन की दूसरी पत्नी प्रीति रंजन पर लगाया। बेटे ने पुलिस को बताया कि पिता राकेश रंजन की मौत की सूचना सुबह 5रू00 बजे उसे मां प्रीति रंजन ने कॉल कर दी. कहा कि उसके पापा ने बालकोनी से छलांग लगा दी जिससे उनकी मौत हो गई. जबकि रात में 2 बजकर 22 मिनट पर उसकी पिता से बात हुई थी, जिसमें पिता ने उसे बोला था कि उसे ये लोग मार देंगे. मुझे बचा लो और पटना ले चलो. उसके बाद पापा का कॉल कट गया. मुझे शक है कि साजिश के तहत मां ने ही पापा को मार डाला। बेटे रॉनित के आवेदन के आधार पर अरगोड़ा थाने में पत्नी पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. सुबह में मामले को आत्महत्या बताया गया. इसके लिए आर्थिक तंगी और रेमडेसीवीर मामले को वजह बताया गया. मृतक की बड़ी बहन पूनम प्रभाकर ने बताया कि रेमडेसीवीर की कालाबाजारी मामले में सीआईडी जांच से मृतक परेशान था। साथ ही आर्थिक परेशानी से भी जूझ रहे थे। रांची के अरगोड़ा चौक स्थित मेडिकल प्वाइंट के मालिक राकेश रंजन अरगोड़ा इलाके में ही मंगलम इंक्लेव अपार्टमेंट में रहते थे। इसी अपार्टमेंट के तीसरे माले से गिरकर उनकी मौत हो गई। हालांकि शुरू से ही मामला संदेहास्पद नजर आ रहा है।