प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, ममेरी साली से था संबंध

सच खबर,मरकच्चो। अथाना क्षेत्र के मुरकमनाई पंचायत स्थित ग्राम बेला में प्रेम प्रसंग के मामले में युवती के पिता ने अपनी पत्नी के सहयोग से एक युवक की बेरहमी से हत्या तेज धारदार हथियार से कर दी। घटना शुक्रवार के देर रात की है। मृतक की पहचान कादोडीह पंचायत के केतरूसिंघा निवासी सोनू यादव(25वर्ष) के रूप मे की गयी है। युवक ट्रक का ड्राइवर है और होली मनाने जमशेदपुर से अपने घर केतरूसिंघा लौटा था। मृतक शादीशुदा था और उसके दो छोटे -छोटे बच्चे भी हैँ। जानकारी अनुसार युवक का प्रेम प्रसंग बेला निवासी अपनी ममेरी साली से था। होली मनाने जब युवक अपने घर लौटा तो शुक्रवार की देर रात वो अपनी प्रेमिका से मिलने बेला चला गया। इसी दौरान युवती के पिता ने युवती व उक्त युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया । उसके बाद युवती के पिता व उसके अन्य परिजनों ने तेज धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या कर दी। साथ ही साक्ष्य छुपाने को लेकर युवक के शव को पास के रेलवे ट्रैक पर ले जाकर रख दिया। जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह बेला रेलवे ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 35ः21 के पास ग्रामीणों ने एक युवक की लाश देखी । युवक के दाहिनी कनपटी की ओर पांच बार धारदार हथियार से वार किया गया था । जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर घटना स्थल पर एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान थाना प्रभारी सुमीत साव एसआई कुंदन कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। जांच में पता चला कि युवक की पहले बेला गांव के किनारे खेत में हत्या की गई। इसके बाद साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को घसीटते हुए कोडरमा कोवाड़ रेलवे पटरी पर फेंक दिया गया। पुलिस ने युवक की बाइक घटना स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब के अंदर से बरामद की। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के मामा ससुर हीरालाल यादव व उसके परिजनों से भी पूछताछ की । पूछताछ के दौरान उक्त लोगों के बयान से पुलिस को कुछ संदेह हुआ। सन्देह के बाद पुलिस ने हीरालाल यादव उसकी पत्नी व पुत्री को पूछताछ के लिए थाना ले आयी और जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो हीरालाल यादव ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसकी पुत्री व उक्त युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद उसने अपना होश-हवास खो दिया तथा उसने उक्त युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने काण्ड संख्या 23ध्22 दर्ज करते हुए युवती के पिता हीरालाल यादव व कौशल्या देवी को गिरफ्तार कर कोडरमा जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *