सच खबर,मेदिनीनगर। पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा की पहल पर सहायक पुलिस अधीक्षक के. विजय शंकर और ट्रैफिक प्रभारी रूद्रानंद सरस ने जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन से समन्वय स्थापित करते हुए 652 से अधिक ऑटो चालकों का लाइसेंस निर्गत कर उन्हें उपलब्ध कराया गया। ज्ञात हो कि कई ऑटो ड्राइवरी लाइसेंस बनने में काफी परेशानी होने पर अपनी समस्या को पलामू पुलिस अधीक्षक को बताया था। पलामू पुलिस अधीक्षक ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें शीघ्र ही लाइसेंस उपलब्ध कराया जायेगा।