पलामू जिला अवैध माईन्स और बालू की तस्करी का केंद्र बन गया हैः विधायक

सच खबर, हुसैनाबाद। हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने मंगलवार को विधान सभा में ध्यानाकर्षण प्रश्न के दौरान पूछा कि पलामू जिला के छतरपुर अंतर्गत रामगढ़ में विजय स्टोन, अर्जुनडीह के आशीर्वाद कंस्ट्रक्शन कंपनी, गौतम इंटरप्राइजेज,गोविंद कंस्ट्रक्शन मसियाही चमरडीहा,पिपरा के चपरवार स्थित रिद्धि सिद्धि वर्क्स कांट्रेक्ट, मड़वा के वोविन्द कंस्ट्रक्शन एवं हरिहरगंज के रामपुर स्थित गौतम इंटरप्राइजेज द्वारा पत्थर का अवैध भंडारण कर उसे क्रासिंग कर भारी मात्रा में बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार को हजारों करोड़ का नुकसान प्रत्येक वर्ष हो रहा है। कमलेश कुमार सिंह ने अपने सवाल पर विभागीय मंत्री के जवाब पर भी असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि मंत्री महोदय ने जवाब में कहा है कि कुछ माईंन्स की जांच कराई गई है। उन्होंने मांग की है कि स्पष्ट किया जाए कि किस- किस माईन्स की जांच में क्या पाया गया और क्या कार्रवाई की गई है। विधायक ने कहा कि झारखंड मिनिरल्स रूल 2017 (अवैध माइनिंग, ट्रांसपोर्टिंग और भंडारण) अंतर्गत पंजीकृत मिनिरल डीलरों के द्वारा भारी गड़बड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं होना गंभीर विषय है। इस पर सरकार को तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है। श्री सिंह ने कहा कि इस मामले पर सरकार का यही रवैया रहा तो वह विधानसभा के अंदर और बाहर आवाज उठाते रहेंगे। इस मामले में जिला और राज्य मुख्यालय में बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पलामू जिला अवैध माईन्स और बालू की तस्करी का केंद्र बन गया है। इन अवैध माइन्सांे की वजह से आस -पास गांव के ग्रामीण विभिन्न बीमारियों के शिकार हो रहे है। हाइवा से प्रति दिन दुर्घटनाएं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *