पलामू सांसद विष्णु दयाल राम को इंडोनेश्यिा में आयोजित 144 वे अधिवेशन के लिए नामित किया गया

सच खबर,मेदिनीनगर। पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला के द्वारा पलामू सांसद विष्णु दयाल राम को भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से अंतर-संसदीय संघ के नुसा दुसा, बाली, इंडोनेश्यिा में आयोजित 144वीं अधिवेशन के लिए पुनः नामित किया गया है। विदित है कि इसके पूर्व में भी अध्यक्ष लोकसभा के द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए 142वीं एवं 143वीं अधिवेशन के लिए नामित किया गया था। आईपीयू के 144वीं अधिवेशन 20 मार्च से 24 मार्च 2022 तक आयोजित है, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल उक्त अधिवेशन में भाग ले रहे है। उल्लेखनीय है कि भारत की ओर से पहले दिन 20 मार्च 2022 को श्री राम ने अपने भाषण के क्रम में शिक्षा के क्षेत्र में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का प्रयोग करने के विषयों पर कहा कि शिक्षा एक राष्ट्र की रीढ़ है और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देती है। साथ ही साथ कोविड-19 महामारी के दौरान कैसे स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों ने आईसीटी आधारित प्लेटफार्मों के साथ आभासी शिक्षण विधियों को अपनाया और शिक्षा की निरंतरता में सहायता की, इस पर भी अपनी बात को रखा। आईसीटी और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के विषय पर उन्होंने प्रतिनिनिधि मंडल को यह भी बताया कि प्राथमिक स्तर पर, एनईपी शिक्षकों और छात्रों के बीच भाषा की बाधा को पाटने में प्रौद्योगिकी की भूमिका को मान्यता देता है। यह दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा तक अधिक पहुंच सुनिश्चित करने पर भी जोर देता है। व्यावसायिक और उच्च शिक्षा स्तर में, नीति का उद्देश्य प्रौद्योगिकी का उपयोग करके 100 प्रतिशत साक्षरता प्राप्त करने में तेजी लाना है। इसके अंतर्गत उच्च शिक्षा संस्थानों को स्टार्ट-अप ऊष्मायन केंद्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तथा सीखने को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच के रूप में कार्य करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच की भी स्थापना की गई है। नीति में डिजिटल बुनियादी ढांचे के विकास को तैयार करने के उद्देश्य से एक समर्पित इकाई की परिकल्पना भी की गई है। सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन के तहत जो पहल की जा रही है उसका भी विवरण दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स एक एकीकृत प्लेटफॉर्म है जो 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए और अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट स्तरों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करता है। उक्त अधिवेशन में भारतीय संसद की ओर से सांसद पलामू विष्णु दयाल राम के अलावे सांसद भर्तृहरि महताब, सांसद सैयद जफर इस्लाम, सांसद डॉ0 हिना गावित, सांसद सुश्री पुनमबेन मडाम, सांसद सुश्री रक्षा खडसे सहित लगभग 100 देशों के सांसदगण शामिल हैं। यह अवसर प्रदान करने के लिए सांसद श्री राम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अध्यक्ष लोकसभा ओम बिरला के प्रति आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *