अंतराज्यीय गिरोह के चार सदस्य दबोचे गये

सच खबर,मेदिनीनगर। पलामू पुलिस अपनी कार्यक्षमता और कार्य दक्षता से नियत समय पर कई कांडो उद्भेदन कर रही है। यह प्रणाली अन्य जिलों के लिए भी उदाहरण बन जाती हैं। 2021 के नवम्बर माह में सदर थाना अंतर्गत प्रतीक राज उर्फ डीएन के अपहरण और फिरौती मांगने में जिस वांडेड अपराधी विकास कुमार यादव उर्फ मामा को दुबिया खांड़ मोड़ से पुलिस ने 22 मार्च 2022 को गिरफ्तार किया था और उसके पास से चोरी की स्कूटी भी पकड़ायी थी। आखिरकार अपराधी विकास ने पुलिसिया पूछताछ में अपने कई अपराधिक घटनाओं और गिरोह के अन्य सदस्यों का अता-पता पुलिस को बता दिया है। इसके आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक के विजय शंकर ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर व्यापक छापेमारी की, पुलिस ने दबिश बढ़ाई, कई गुप्तचरों को लगाया और सफलता पायी।
अपने कार्यालय कक्ष में सहायक पुलिस अधीक्षक के विजय शंकर ने बताया कि शहर थाना के विभिन्न स्थानों से अंतराज्यीय लूट गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पंडवा से चोरी की बाइक तथा चैनपुर थाना अंतर्गत बोलरो के चालक से लूटी गई मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। बोलरो को पूर्व में ही हरिहरगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है, जो अपराधी पुलिस के डर से छोड़कर भाग गए थे। गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस सफलता में पुलिस अधीक्षक की सलाह काफी महत्वपूर्ण रही। गिरफ्तारी में चैनपुर थाना के सह थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता,सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार, पंडवा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *