अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शहादत दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

सच खबर,मेदिनीनगर। आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पलामू इकाई ने ‘शहादत दिवस’ पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु की शहादत को सलाम करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दामोदर मिश्र तथा संचालन महासचिव दिनेश कुमार गुप्ता ने किया। सर्वप्रथम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के तस्वीर पर सभी सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात दो मिनट का मौन रख कर अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के प्रति संवेदना प्रकट की गयी। साथ ही शहीद-ए-आजम के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष ने कहा भगत सिंह एक संपन्न परिवार से आते थे, अच्छी शिक्षा- दीक्षा मिली थी, शादी भी तय हो चुकी थी। लेकिन, उन्होंने घर के सुख के जगह संघर्ष पूर्ण जीवन को चुना और समय आने पर मातृभूमि के आजादी के लिए मात्र 23 वर्ष के उम्र में अपने सहयोगी राजगुरु और सुखदेव के साथ फांसी के फंदे पर झूल गए। हमें इन बलिदानी को हमेशा याद रखना चाहिए। महासचिव दिनेश कुमार गुप्ता ने भी अपने उद्गार में भगत सिंह के बारे में बताते हुए कहा कि हर नौजवान को भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद राजगुरु और सुखदेव से प्रेरणा लेकर राष्ट्रवाद और देशभक्ति के प्रति संकल्पित रहना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पलामू इकाई के संरक्षक शिवजी सिंह, जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्रा, महासचिव दिनेश कुमार गुप्ता, अशोक कुमार दुबे, रमन श्रीवास्तव,कामाख्या नारायण सिंह,अशोक कुमार मेहता,सुधीर चौबे,कमल नयन तिवारी, जनार्दन सिंह, मुक्तेश्वर कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *