सच खबर,मरकच्चो। प्रखंड मुख्यालय मरकच्चो स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार की रात्रि स्थानीय धार्मिक संगठन श्री बाल संकीर्तन मंडली के तत्वावधान में चैता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंडली के गायकों ने एक से बढ़कर एक चैता व भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर व्यास बबुनी सिंह व्यास उपेंद्र सिंह व्यास सकलदेव सिंह, उमेश सिंह, आचार्य अधीन पांडे, ललन पांडे ,लाटो सिंह, केदार राम, त्रिलोकी नाथ गोस्वामी ,नकुल सिंह, राधेश्याम उदय नाथ गोस्वामी ,नकुल गोस्वामी आदि उपस्थित थे।