सच खबर,मेदिनीनगर। आज अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु कीे शहादत दिवस के अवसर पर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए छात्र नेता अभिषेक राज ने कहा कि वैसे तो देश की आजादी की लड़ाई में कई स्वतंत्रता सेनानी हुए, लेकिन इनमें तीन ऐसे क्रांतिकारी थे जिनके विचार और व्यक्तित्व आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं। आज महान देशभक्त शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की कुर्बानी को याद करने का दिन है। हम सभी युवाओ को इनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए पूरी ऊर्जा एवं ताकत से हर लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए। हम युवा ही देश की ताकत है और हमें प्रण लेना होगा कि हम अपने हक की लड़ाई के लिए आगे आएं।