सच खबर, मरकच्चो। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बच्छेडीह में डीजे बजाने में हुई विवाद को लेकर दो गुटों मे जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना मे कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घटना रविवार सुबह की है। मामले को लेकर दोनों पक्ष की ओर से नवलशाही थाना मे आवेदन देकर मामला दर्ज़ कराया गया है। जिसमे प्रथम पक्ष की ओर से बच्छेडीह निवासी राजकुमार राणा ने आवेदन देकर बुलाकी यादव, विकास यादव, नकुल यादव, मुकेश यादव प्रवीण यादव आदि को आरोपी बनाया है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर बुलाकी यादव ने एक दर्ज़न से भी अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज़ कराया है। जिसमे आशीष राणा सहदेव राणा, राजू राणा, नकुल राणा,मुंशी राणा, कुंजो राणा, रामप्रसाद राणा आदि के नाम शामिल है। पुलिस ने आवेदन के आलोक मे कार्यवाई करते हुए दोनों पक्ष से अर्जुन यादव, अरविन्द यादव, विकास यादव, बुलाकी यादव, रमेश यादव, अमित यादव व नकुल राणा, राजकुमार राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।