सच खबर,मेदिनीनगर। हिंदू परिषद-बजरंग दल मेदिनीनगर नगर टीम ने शहीद दिवस पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की। आज विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल पलामू की मेदिनीनगर नगर टीम ने ‘शहीद दिवस’ पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को याद कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। शहीद भगत सिंह चौक पर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के नगर टीम के कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मिश्र के नेतृत्व में शहीद-ए-आजम कीे प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के देश के प्रति उनके सर्वस्व न्योछावर को याद किया गया। सभी सदस्यों के द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह के प्रतिमा पर बारी-बारी से माल्यार्पण किया। इसके बाद दो मिनट का मौन रख कर अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने कहा कि चाहे अंग्रेज पदाधिकारी सांडर्स की हत्या हो या असेंबली में बम फेंकने की घटना, भगत सिंह के साथी उन्हें आगे नहीं जाने देना चाहते थे,लेकिन भगत सिंह अपने उद्देश्य के प्रति इतना संकल्पित थे कि उन्होंने इन कार्यों के लिए अपने आप को आगे किया। असेंबली में बम फेंकने के बाद और मुकदमे के दौरान उन्होंने अपनी पैरवी कम, अपनी विचारधारा का प्रचार-प्रसार ज्यादा किया। कार्यक्रम के दौरान माहौल देश भक्ति से परिपूर्ण रहा और वातावरण भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय श्री राम के नारों से गूंजता रहा। श्रद्धांजलि सभा में विश्व हिंदू परिषद पलामू के जिला मंत्री दामोदर मिश्रा, सह मंत्री अमित तिवारी, समरसता प्रमुख पप्पू लाठ,जिला बजरंग दल संयोजक संदीप कुमार दास, नगर बजरंग दल सह संयोजक संदीप कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, रंजन कुमार, नगर सत्संग प्रमुख सुभाय राज, दिलीप गिरी, सूरज कुमार, बसु कुमार, श्रवण कुमार, विवेक कुमार, शुभम कुमार ओझा, ऋषि सिंह, बादल सिंह, धीरज कुमार, गौरव कुमार, सुधीर कुमार, सोनू कुमार, रंजीत चौधरी, रंजन कुमार इत्यादि शामिल थे।