सच खबर, लातेहार। महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय ने सेंट जेवियर्स कॉलेज महुआडांड़ को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, जल प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन एवं हरित प्रबंधन के बेस्ट प्रैक्टिस को अपनाने एवं लागू करने के लिए डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैम्पियन अवार्ड से सम्मानित किया है। उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने सेंट जेवियर्स कॉलेज महुआडांड़ के प्रिंसिपल फादर डॉ एम. के. जोश को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चौंपियन अवार्ड प्रदान किया।