नवीन तिवारी ने युगल किशोर को बधाई दी

सच खबर, मेदिनीनगर। श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के पूर्व उपाध्यक्ष नवीन तिवारी नें जेनरल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष युगल किशोर को महावीर नवयुवक दल का अध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि 2019 में जब युगल किशोर अध्यक्ष हुआ करते थे तो इनके द्वारा कुछ विवाद को लेकर वर्षों से चली आ रही परंपरा को तोड़ते हुए पुरस्कार वितरण नहीं किया गया था। यहाँ तक कि पूर्वजों की चली आ रही परंपरा जिसमें मुहर्रम इंतजामिया कमेटी को महावीर नवयुवक दल के द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है। उस वर्ष जब सम्मान समारोह का वक्त आया तो युगल किशोर ने ऐन मौके पर महावीर नवयुवक दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सम्मान समारोह के आयोजन पर प्रश्न खडा़ हो गया था। ऐसे में महावीर नवयुवक दल से जुड़े वरिष्ठ सदस्यों ने इसकी जिम्मेदारी दुर्गा जौहरी को सौंपी थी और सम्मान समारोह को सफल बनाया था। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं उनके कमेटी से खुद को अलग रखने का निर्णय लिया हूँ। उन्होंने युगल किशोर के प्रति विश्वास जताते हुए कहा है कि यह रामनवमी का त्योहार हमारी संस्कृति की ख़ूबसूरती को दर्शाता है। इस त्योहार में जेनरल कमिटी का गठन पूर्वजों ने पूजा या अखाड़ा में आने वाली परेशानी के समाधान के लिए किया गया था, कि किसी रथ या अखाड़ा में कोई व्यवधान आए तो जेनरल उसका समाधान निकालेंगें, पर जेनरल कमिटी 2019 में इस समस्या का समाधान निकालने के बजाय खुद समस्या का कारण बन गई। जुगल किशोर इस वर्ष पुरस्कार वितरण और वर्षों से चली आ रही परंपरा का अवश्य खयाल रखेंग,े ताकि वर्षों से चली आ रही परंपरा निर्बाध रुप से चलते रहे। श्री तिवारी ने कहा है कि श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के सदस्य के तौर पर रामनवमी पूजोत्सव में पूर्ण सहयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *