सच खबर, छतरपुर। छतरपुर नगर पंचायत के नगर प्रबंधक जितेश कुमार ने सभी नियमित कर भुगतान कर रहे व्यवसायियों एवं नगर क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को 31 मार्च 2022 तक अपना अपना गृह और व्यवसाय कर नगर कार्यालय छतरपुर में आकर जमा करना सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश दिया है। और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगर निर्धारित तिथि तक यह सभी तरह के कर नहीं जमा करन पर इस संबंध में उन्हें नोटिस भेजा जाएगा, क्योंकि नगर का विकास में इन करों का भी योगदान होता है। साफ -सफाई, नगर का सुंदरीकरण, पेयजल का सुव्यवस्थितकरण इत्यादि कार्यों में कर के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी बताया कि इसे जरूरी समझा जाए, क्योंकि पिछले बार जिन लोगों ने समय रहते गृह और व्यवसाय कर इत्यादि का भुगतान नहीं किया था, बाद में उन्हें लेट फाइन के साथ अपना कर जमा करना पड़ा। इसलिए इन करों का समय रहते जमा करना जरूरी है। बहुत से लोगों ने नगर पंचायत छतरपुर में आकर अपना कर जमा भी कर दिया है, लेकिन अभी भी काफी लोगों ने कर जमा नही ंकिया है। नगर पंचायत की चौतरफा विकास के लिए नगर प्रशासन हमेशा एक नए तैयारियों के साथ कार्यों को जमीन पर उतारने का भरपूर प्रयास कर रहा है और इसका परिणाम है देखा जा रहा है, परंतु नगर प्रशासन के कदम से कदम मिलाकर क्षेत्र की तस्वीर बदलने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।