सच खबर,मरकच्चो। मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर गांव स्थित मुस्लिम टोला में लगे दो चापानल कई दिनों से मरम्मत के अभाव में बेकार पड़े हुए हैं। चापानल खराब रहने के कारण ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण अशोक खान व आशिक खान ने बताया कि उसके घर के सामने लगा चापानल पिछले एक माह से खराब हो गया है। जिसके कारण इस भीषण गर्मी में पानी के लिए दर -दर भटकना पड़ रहा है। वहीं, ग्रामीण मो. सगीर व शादत हुसैन ने बताया कि उनके घर के सामन भी लगा चापानल से पर्याप्त पानी नहीं निकल रहा है। कई बार चापानल का हैंडल चलाने के बाद बड़ी मुश्किल से एक-दो जग पानी ही निकलता है। उन्होंने बताया कि कई बार इस संबंध में प्रखंड के मिस्त्री से ठीक करने को कहा गया तो उसनेे कभी पाइप की कमी तो कभी अन्य पार्ट्स की कमी बताकर काम को टाल दिया, जिसके कारण चापानल की स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। गांव में चापानल खराब रहने के कारण लोगों के समक्ष इन दिनों इस भीषण गर्मी में पेय जल के लिए काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन व संबंधित विभाग से अविलंब ही दोनो चापा नालों की मरम्मत की मांग की है।