थाई बॉक्सिंग राष्ट्रीय चौम्पियनशिप में मरकच्चों के नौ खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

सच खबर,मरकच्चो। महाराष्ट्र के महाबालेश्वरम में आयोजित 8वें थाई बॉक्सिंग राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मरकच्चो प्रखंड के नौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सभी खिलाड़ी तेलोडीह पंचायत के टाइगर क्लब के हैं। बुधवार को खिलाड़ियों को प्रखंड के प्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने उन्हें महाराष्ट्र के लिए रवाना किया। इसके पूर्व तेलोडीह पंचायत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख सावित्री देवी, मुखिया मनिंन्द्र राम, सांसद प्रतिनिधि सकलदेव् सिंह समाजसेवी मो. खलील समेत कई प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने खिलाड़ियों को फूल माला पहना कर शुभकामनाएं दीं तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों में अनवेशा शर्मा, रीति कुमारी, पुतुल कुमारी, गुड़िया कुमारी, पूजा कुमारी, नैन्सी कुमारी, मनीषा सिंह, प्रवीण कुमार, प्रदीप यादव के नाम शामिल हैं। वहीं, उनके साथ प्रशिक्षक एम. चंद्रा, थाई बॉक्सिंग के प्रदेश सचिव दीपक कुमार तथा थाई बॉक्सिंग के रेफरी दीपक कुमार भी साथ गए हैं। मौके पर जागेश्वर सिंह, सिताराम, अनिल यादव, राजेंद्र राम, नारायण राम, दीपक राम,सुरेश सिँह, प्रदीप राम, विजय यादव, सतीश कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *