सच खबर, पड़वा। अखिल भारतीय किसान महासभा प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में 24 मार्च गुरुवार को सखूई मोड़ से हिंडालको कोल माइन्स कठोतिया मुख्य गेट तक सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने झंडा बैनर लेकर मार्च निकाला। गेट पर पहुंच कर मार्च सभाओं प्रदर्शन में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा पलामू जिला अध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा ने कहा कि हिंडालको कोल माइन्स परिजनों कठोतिया द्वारा 10 किलोमीटर क्षेत्र के प्रभावित इलाकों में विकास कार्य व कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य किया जाना ह,ै किंतु कंपनी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कंपनी गलत नीतियों के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है और ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने के लिए गोलबंद हो रहे हैं। भाकपा माले जिला सचिव आरएन सिंह ने कहा कि पूरे देश में जल जंगल जमीन बचाने के लिए जनता को एकत्रित होने की जरूरत है। देश की भाजपा नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने खनिज संपदाओं और सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में सौंप कर देश को गुलाम बनाना चाहती है और नौजवानों से रोजगार छीन रही है। पलामू में धज्वा पहाड़ सहित सैकड़ों पहाड़ों को उजाड़ कर प्रदूषण बढ़ाया जा रहा हैं। पानी का जल स्तर दिनों दिन नीचे जा रहा है। सभा के माध्यम से कठौतिया कोल माइंस के नाम 8 सूत्री मांग पत्र दिया गया। मांगों में मुख्य रूप से ग्राम सिक्का से मेराल मोड़ तक आरसीसी पथ निर्माण किया जाए। प्रभावित इलाके के 10 किलोमीटर क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को 1 क्विंटल कोयला प्रतिमाह निशुल्क आपूर्ति की जाए। अधिग्रहित जमीन का मुआवजा और बढ़ती रेट का भुगतान भी इसी रेट से अविलंब किया जाए। साथ ही प्रभावित क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई की समुचित व्यवस्था किया जाए थी।