सच खबर,मेदिनीगर। मेदिनीनगर के अति विशिष्ट श्री विष्णु मंदिर में इस बार विशेष तरीके से महाशिवरात्रि मनाई गई। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर में श्री नर्मदेश्वर महाराज को नवसृजित रूप से स्थापित किया गया एवं कनक मंदिर के श्री उमा सोनी के सहयोग से इसे चंद्रमंडित कराया गया। इसके साथ ही शिव दरबार का जीर्णाेद्धार किया गया, जिसमें मुख्य रुप से प्रांगण में टाइल्स और मार्बल लगाया गया और अन्य प्रतिमाओं को आकर्षक रूप दिया गया। महाशिवरात्रि के मौके पर एसडीएम राजेश साह मंदिर प्रांगण में ट्रस्ट के अध्यक्ष सुचित्रा अग्रवाल, उपाध्यक्ष बबलू गुप्ता, महासचिव किशोरी लाल लाल, सह सचिव श्रवण कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष अभय कुमार, न्यासी उमेश अग्रवाल, प्रदीप कुमार, विजय कुमार, महेंद्र कुमार अग्रवाल समेत अन्य भक्त जनों ने सहायक सामूहिक रूप से महा रुद्राभिषेक एवं अन्य पूजन संपादित किया गया। अभिषेक के उपरांत मंदिर के मुख्य पुजारी श्री कमल किशोर के द्वारा बाबा भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया और उन्हें दूल्हे की तरह सजाया गया।