सच खबर, पांकी। पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रदेश के प्रदेश कोऑर्डिनेटर रुद्र शुक्ला ने तरहसी प्रखण्ड के उदयपुरा 2 पंचायत के पिछूलिया ग्राम के महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शंकर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया। वे कई गांवों में घुमे और कई शिवालयों का दर्शन किया। साथ ही श्री शुक्ला ने शिवालयों में पूरे पांकी विधानसभा क्षेत्र में सुख शांति का प्रार्थना की। वहां की कमिटियों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया। क्षेत्र में कई गांवों में मेले का आयोजन किया गया है। वहंी मन्दिरों में भव्य रूप से सजाया गया है। आाज दिन भर इन मन्दिरों में श्रद्धालुंआंे का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं महिलाओं और बच्चों की सख्या ज्यादा रही।