लखनऊ। योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम बन गए हैं। शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह के दौरान उन्होंने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। योगी आदित्यनाथ के अलावा, बीजेपी की नई कैबिनेट में कुल 52 मंत्री शपथ लेंगे। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें इन्होंने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली। सामने आई सूची के मुताबिक, सूबे में दो डिप्टी सीएम, 16 मंत्री, 20 राज्य मंत्री, 20 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पांच महिला मंत्री हैं। दिलचस्प बात है कि डिप्टी सीएम पद पर बीजेपी ने इस बार दिनेश शर्मा को ड्रॉप कर दिया है। उनकी छुट्टी कर बीजेपी ने ब्राह्मण चेहरे के तौर पर बृजेश पाठक को दूसरा डिप्टी सीएम बनाया है। वहीं, अनिल राजभर, सूर्य प्रताप शाही, जयवीर सिंह, आशीष पटेल, संजय निषाद, जितिन प्रसाद, असीम अरुण और दयाशंकर सिंह अन्य मंत्री हैं। लेकिन इनको मंत्री पद नहीं मिल पाया है, जिनमें सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह और महेंद्र सिंह जैसे चेहरों को इस कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई है। दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक केशव प्रसाद मौर्य के साथ डिप्टी सीएम बनाए गए हैं।