सच खबर,मरकच्चो। प्रखंड मुख्यालय से महज चार-पांच किलोमीटर दूर बेरहवा जंगल से सटे गांवों में हाथियों का उत्पात निरन्तर जारी है। इन दिनों दर्जनों की संख्या में हाथियों का झुंड अपना बसेरा बेरहवा जंगल को बना लिया है। शाम ढलते ही हाथियों के झुंड बेरहवा जंगल से सटे गांवो में घुस कर फसलों को खाकर व पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर रहे हैं । बुधवार की रात भी हाथियों का झुण्ड दक्षिणी पंचायत के ग्राम तेलियामारण पंहुच कर वहां कई एकड़ में लगाए गये गेंहू , अरहर व चना की खेती को नष्ट कर दिया। ग्रामीणों ने लूप व पटाखे जलाकर हाथियों के झुण्ड को जंगल की ओर खड़ेद दिया। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक दर्ज़न की संख्या में हाथियों का झुण्ड ग्राम तेलियामारन पंहुचकर कृषक उद्दीन मिया,ंलतीफ मियां,मो मेराज ,हुसैनी मियां, मो इस्लाम,मो सराज, मो जमशेद आदि के खेतों में लगी गेंहू ,चना व अरहर की फसल को चट कर गए। साथ ही फसलों को पैरों तले रोंद कर नष्ट भी कर दिया। इस दौरान ऐनुल मियां की चहारदीवारी को भी गिरा दिया। उन्होंने बताया कि वे लोग काफी पूंजी लगाकर तथा कड़ी मेहनत कर खेती करते है, लेकिन हर साल हाथियों का झुण्ड आकर उनकी फसलों को नष्ट कर देता है, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं, हाथियों का झुण्ड अभी भी गाँव से सटे बेरहवा जंगल में अपना बसेरा बनाये हुए है। किसानों ने बताया कि वनकर्मियों को सूचना देने के बावजूद भी वे घटना स्थल पर नही पहुँचते हैं।