सच खबर,मेदिनीनगरः देशव्यापी हनुमत शक्ति जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत बजरंग दल ने आज पूरे देश में ‘कुमति निवार – सुमति के संगी’ सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से हनुमत शक्ति को जागृत कर कांग्रेस सहित आतंकियों के पैरोकार अन्य संगठनों तथा देश विरोधी और हिंदू विरोधी मानसिकता रखनेवालों को सद्बुद्धि देने हेतु भगवान बजरंगबली का आह्वान किया। पलामू जिला विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दामोदर मिश्र और बजरंग दल पलामू के जिला संयोजक संदीप कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि जिला में हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के 300 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए गए।अकेले मेदिनी नगर शहर के विभिन्न वार्ड में यह कार्यक्रम 21 मंदिरों में आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय, मेदिनीनगर में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन सुबह से ही प्रारंभ हो गया था। निमिया, बैरिया, आबाद गंज, सुदना, और जेल हाता इत्यादि के मंदिरों में यह कार्यक्रम कल सुबह ही आयोजित हुआ। जिला मुख्यालय मेदनीनगर में संध्या सात बजे से स्थानीय चंद्रशेखर आजाद चौक, रेड़मा के पास स्थित हनुमान मंदिर में और संध्या आठ बजे से मुख्य बाजार में स्थित महावीर मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ जिला बजरंग दल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसके अलावा शहर के रेडमा, बारा लोटा, कांदू मोहल्ला, शाहपुर और हमीदगंज आदि के विभिन्न मंदिरों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंडों में पांकी, पाटन, चैनपुर, सतबरवा, तरहसी, मनातू,नावां बाजार,छतरपुर, नवडीहा बाजार, जपला, हरि नगर, भीम नगर, विश्रामपुर, पांडू, हरिहर गंज, उंटारी रोड, आदि में भी बड़े पैमाने पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सूचना मिली है। कल सुबह से देर रात तक पूरा पलामू हनुमान चालीसा के पाठ से गुंजायमान रहा और वातावरण में हनुमत शक्ति जागरण की गूंज स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही थी।