सच खबर, मेदिनीनगरः सेक्रेड हार्ट स्कूल में वर्ग 7 के एक बच्चे की स्कूल में हुई पिटाई का मामला प्रकाश में आने के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव व राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी, एआईएसएफ के जिला सचिव मृत्युंजय तिवारी ने पीड़ित के घर पर जाकर मुलाकात की। जहां पीड़ित के पिता और माता ने बताया कि बच्चे की पिटाई 26 मार्च को ही स्कूल में हुई थी और उसी दिन से वह बच्चा स्कूल नहीं जाने लगा और बाद में बीमार पड़ गया। मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया। इसके चलते परिजनों ने इलाज कराया, बाद में रांची जाने पर बच्चा घरवालों और परिजनों से बताया कि स्कूल के शिक्षक दिलीप कुमार के द्वारा उन्हें बुरी तरह पीटा गया। स्टील के स्केल खड़ा करके मारा गया और इस स्ट्रिक से पूरे बदन पर पिटाई की गई। जिसके बाद बच्चा तनाव में रह गया और आज वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। नाम पूछने पर अपना बताता है,लेकिन पूरी तरह चल भी नहीं पाता। बच्चे के पिता स्वरूप सिंघई और उनके परिजन दादी, मम्मी, बहन,नाना सब बहुत परेशान है। ऐसी परिस्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला अध्यक्ष पलामू उपायुक्त से मांग करती है कि इसकी जांच कमेटी बनाकर दोषी पाए गए पदाधिकारियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए और परिजनों को 50 लाख का मुआवजा इलाज कराने के लिए दिया जाए।