गढ़वाःगढ़वा पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को एक बार फिर बूढ़ा पहाड़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज गढ़वा पुलिस और सीआरपीएफ-172 बटालियन की एक संयुक्त टीम ने सानिया से दो किमी दक्षिण पूर्व कुदगरा पहाड़ के पास विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया। बरामद विस्फोटकों में 5 किलो सिलिंडर 16 पीस, 2.5 किलोग्राम सिलेंडर 5 पीस, हमाम दस्ता तीन पीस, जंग लगी हैंड ड्रिल मशीन एक पीस, 1/2 किलो स्टील कंटेनर दो पीस, वाटर चेक वाल्व 60 पीस, बॉल बेयरिंग 10 पीस, छाता स्टैंड चार पीस, एक 5 किलो केन आईईडी व कॉर्डटेक्स तार शामिल हैं। इस संबंध में पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए कहा है कि आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए विस्फोटकों को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया। जबकि अन्य सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस को इस तरह की सफलताएं मिल रही है। विदित हो कि करीब चार महीना पहले एक बड़े अभियान के तहत बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कराया गया था। इसके बाद पुलिस इस पहाड़ व इसके आसपास के क्षेत्र को अभियान चलाकर सुरक्षित करने की दिशा में पहल कर रही है। पिछले दिनों पुलिस के प्रयास से बूढ़ा पहाड़ तक सड़क का निर्माण कराया गया।