सच खबर, हुसैनाबादः हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने झारखंड राज्य स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को पत्र लिखकर हुसैनाबाद हरिहरगंज हैदरनगर के चार विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा देने की अनुसंशा की है। विधायक श्री सिंह ने जिन विद्यालयों को उत्कृष्ट के लिए अनुसंशा की है,उसमें बक्शी उच्च विद्यालय, हुसैनाबाद, सीता प्लस टू उच्च विद्यालय हरिहरगंज, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय हैदरनगर व राजकीयकृत प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय हुसैनाबाद शामिल है। विधायक श्री सिंह ने कहा कि इसके बाद भी अन्य विद्यालयों को उत्कृष्ठ विद्यालय का दर्जा देने की दिशा में कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से सभी प्रखंडों के प्रमुख उच्च विद्यालयों को भी उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा पर उनका खास ध्यान है। एक-एक कर विद्यालयों की समस्या का निदान किया जा रहा है।