रामगढ़। रामगढ़ मे ं कोहिनूर ज्वेलरी शो रूम में 10 लाख की लूट ने हड़कंप मचा दिया है। पुलिस की नाकेबंदी और तफ्तीश के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना रामगढ़ के चर्चित कोहिनूर ज्वेलर्स में हुई है। 4 अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, कोहिनूर वडेरा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े 4 अपराधी मास्क, टोपी और हेलमेट पहनकर ज्वेलरी दुकान में घुसे, उनमें से एक अपराधी ने पिस्तौल के बल पर दुकान के कर्मचारी आकाश को अपने कब्जे में ले लिया और उसके हाथ को टेप से बांध दिया। उसके बाद अपराधी दुकान के शो-केस और अन्य स्थानों में रखे डायमंड, गोल्ड और सिल्वर के गहने को लूट कर एक झोले में डाला और आराम से फरार हो गए। घटना की जानकारी जैसे ही रामगढ़ पुलिस को हुई रामगढ़ पुलिस कोहिनूर वडेरा ज्वेलर्स दुकान में पहुंचकर दुकान के कर्मचारी पूछताछ कर रही है थाना प्रभारी ने दुकान के कर्मचारी को पूछताछ के लिए रामगढ़ थाना अपने साथ ले गई है।दुकान के कर्मी आकाश ने बताया कि दुकान में बैठे थे। इसी दौरान हेलमेट और टोपी पहने हुए 4 लोग पहुंचे हथियार के बल पर काउंटर और अंदर रखे हुए चांदी सोने की ज्वेलरी को झोले में भरकर लूट कर ले गए हैं। मौके पर रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लूट की वारदात की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचे हैं पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. इधर, पूछताछ के लिए थाना प्रभारी ने दुकान के कर्मचारी को अपने साथ रामगढ़ थाना ले गई है। दुकान के कर्मी आकाश ने बताया कि वह दुकान में बैठा था। इसी दौरान हेलमेट और टोपी पहने हुए 4 लोग पहुंचे और हथियार के बल पर काउंटर और अंदर रखे हुए सोने चांदी के ज्वेलरी को लूट कर ले गए। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। वहीं आसपास के व्यापारी और दुकान से जुड़े लोगों से भी पूछताछ हो रही है।