सच खबर, गढ़वाः उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर के निर्देश पर आज निदेशक डीआरडीए, दिनेश प्रसाद सुरीन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। आज के जनता दरबार में राशनकार्ड, जमीन विवाद, पेंशन, मुआवजा समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। सर्वप्रथम भावनाथपुर प्रखंड के पंडरिया निवासी सिराजुद्दीन मियां, पिता बुटाई मियां ने बताया कि वह मजदूरी करते है, उन्होंने बकाया बिजली बिल की राशि कम करने के संबंध में आवेदन दिया, मामले में आवश्यक जांच एवं कार्रवाई हेतु कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को निर्देशित किया गया। विशुनपुरा प्रखंड निवासी इजराइल अंसारी, पिता इसहाक अंसारी ने अपने जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने एवं अवैध रूप से निर्माण करने संबंधित आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु अंचलाधिकारी विशुनपुरा को निर्देशित किया गया। भवनाथपुर प्रखंड के पंडरिया ग्राम निवासी आशिक मोहम्मद, पिता इस्लाम अली ने पिछले कुछ माह से जन वितरण प्रणाली के तहत ससमय राशन नहीं मिलने से संबंधित शिकायत किया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। मंझिआंव प्रखंड के कुशहा ग्राम निवसी मुरलीधर तिवारी, पिता बिलास तिवारी ने अपने अधिग्रहित भूमि का मुआवजा अब तक नहीं मिलने से संबंधित शिकायत किया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला भू अर्जन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस प्रकार बारी बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।