सच खबर,पांकीः सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत बजरंगी प्रजापति पांकी प्रखण्ड कोनवाई ग्रामनिवासी जिनकी मौत 31 दिसम्बर 2022 को हो गई थी। आज उनके याद में दो जगहों पर पनशाला का उद्घाटन किया गया। झारखण्ड कुम्हार समन्वय समिति पांकी प्रखण्ड कमिटि के द्वारा यह कार्यक्रम निर्धारित किया गया ।
अविनाश बतौर मुख्य अतिथि उनके पैतृक गावँ कोनवाई पिपरा में फीता काट कर पनशाला की शुरुआत की प्रखण्ड मुख्यालय पांकी में अनिरुद्ध प्रजापति के नेतृत्व में दूसरे पनशाला का उद्घाटन पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में श्री देव ने कहा पानी पिलाना आतिथ्य सत्कार का सर्वाेच्च संस्कार है। जब चिलचिलाती धूप,तपती धरती, आग उगलता, आसमान से चेहरा झुलस रहा हो; उस वक्त घड़े के ठंढा पानी तपन के बीच प्यास को तरावट का काम करता है। बजरंगी प्रजापत्ति विशुद्ध रूप से गृहस्थ जीवन में रहते हुए उनकी पहचान सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में थी। वे पेशे से डिलर थे। अक्सर डीलर दागदार होते हैं, किंतु बजरंगी प्रजापति इस मामले बेदाग थे। उनके शागिर्द साथियों द्वारा इसी तरह के सामाजिक कार्य करते रहना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर युवा नेता अनूप प्रजापति,ईश्वरी प्रजापति, श्याम नारायण प्रजापति ,अनिरुद्ध प्रजापति सहित दर्जनों लोग शामिल थे।