पांकीः पांकी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता के नीलांबर-पीतांबरपुर स्थित मौर्या फार्म हाउस पर कुंदरी छठ घाट तालाब बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। इस समिति के संरक्षक विधायक को बनाया गया.है। समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव,कार्यसमिति सदस्य महिलाओं को बनाया गया है। इस बैठक में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। विधायक के साथ सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिला, पुरुष ने शपथ खाया की छठ घाट तालाब को बचाने के लिए मर मिटने को तैयार हैं। भू माफियो की मनमानी हरगिज बर्दास्त नहीं करेंगे। महिलाओं ने एक स्वर में नारा लगाया ‘घर-घर से निकले कोड़ी कुदाल,तब होगा कुंदरी छठ घाट निर्माण’। उपस्थिति महिलाओं ने आज ही समिति में एक लाख चौहतर हजार रूपये जमा किया। इसमें एकावन हजार रूपये का सहयोग विधायक ने किया।