गढ़वाः रेहला महावीर चौक स्थित एक झोपड़ीनुमा होटल में आग लग गई। जिससे दुकान सहित उसमे रखे सारे सामान जलकर राख हो गया। घटना सोमवार सुबह 9.30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार नरेश प्रसाद गुप्ता के होटल में गैस सिलेंडर लिकेज होने से अचानक आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते की आग की लगती देखते ही देखते पूरी झोपड़ीनुमा घर को अपने कब्जे में ले ली। स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग बुझाने के क्रम में होटल मालिक का बेटा भी जख्मी हो गया। उधर सूचना मिलते हीं रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। साथ हीं घटनाक्रम की जानकारी देते हुए रेहला ग्रासिम इंडस्ट्रीज से दमकल मंगवाया। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। होटल संचालक नरेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आगजनी की इस घटना में लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।