सच खबर,मेदिनीनगरः एम.के.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर के एकादश कक्षा के छात्र अमन पुष्कर ने अखिल भारतीय स्तर पर मैथ ओलंपियाड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । डी.ए.वी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी नई दिल्ली की अंगीभूत इकाई सी.ए.इ के द्वारा दिसंबर 2022 में अखिल भारतीय स्तर पर मैथ्स ओलंपियाड का आयोजन किया गया, जिसमें एम.के.डी.ए.वी के छात्र अमन ने यह सफलता प्राप्त की तथा अपना, अपने माता-पिता एवं विद्यालय का मान बढ़ाया। डी.ए.वी सी.ए.इ द्वारा छात्रों के अंदर तार्किक, आंकिक एवं वैज्ञानिक क्षमता संवर्धन हेतु प्रतिवर्ष साइंस एवं मैथ्स ओलंपियाड का अखिल भारतीय स्तर पर आयोजन किया जाता है। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी.एन.खान ने 13 मई को अमन पुष्कर को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने बताया कि यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होती है और उसमें चयनित होना आसान नहीं होता। अमन ने यह परिणाम अपने परिश्रम एवं शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सहयोग से प्राप्त किया। मैं उनके आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु शुभकामना देते हुए बधाई देता हूं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।