सच खबर,मेदिनीनगरः भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी, पलामू , डालटनगंज के पोखराहा खुर्द स्थित नवनिर्मित भवन मे चल रहे तीस दिवसीय ‘‘कंप्यूटराईज एकाउटिंग’’ का आवासीय प्रशिक्षण समापन 16 मई दिन मंगलवार को किया गया। समापन समारोह में उपस्थित आरसेेटी के कार्यक्रम समन्वयक सह वरीय संकाय जितेन्द्र मेहता तथा संकाय जयंत चक्रवर्ती के द्वारा सभी 27 प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल्यांकन ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार निर्देश अनुसार नेशनल अकेडमी ऑफ रूडसेटी द्वारा प्रतिनियुक्त अस्सेसर ने किया। पलामू जिले के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के सीएलएफ स्तर के एकाउटेंट एवं महिला सदस्यों ने तीस दिवसीय ‘‘कंप्यूटराईज एकाउटिंग’’ प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान फंडामेन्टल कंप्यूटर, माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस-वर्ड ,ऐक्सेल, पावर प्वाइंट, एक्सेस व आउटलुक , इंटरनेट कॉन्सेप्ट, सफरिंग मेलिंग एवं सोशल मीडिया, टीम यूजर्स, मार्केटिंग इत्यादि को विस्तार से प्रेक्टिकल के साथ सिखाया गया। एकांउटिंग फनडामेन्टल्स, एकाउटिंग प्रिसिंपल, टैली 9.0, इनकम टैक्स रिटर्न, टीडीएस, टिकटिंग एवं पेमेन्ट आदि को प्रैक्टिकल एवं थ्यूरी के साथ अतिथि संकाय राजेश कुमार कर्ण के द्वारा सिखाया गया। इसके अलावे आरसेटी के फैक्ल्टी के द्वारा लक्ष्य का निर्धारण , समय प्रबंधन, बाजार का प्रबंधन, प्रभावशाली संप्रेषण कौशल, बैकिंग प्रोजेक्ट प्लांट इत्यादि विषय को भी विस्तार से बताया गया।