आषीश ने पेयजल संकट को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया

सच खबर, मेदिनीनगरः युवा समाजसेवी आशीष भारद्वाज ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में घोर पेयजल संकट है। पेयजल एक बुनियादी जरूरत है। इस समस्या को आशीष भारद्वाज ने नगर आयुक्त से मुलाक़ात कर उन्हें ज्ञापन दिया और आग्रह किया की कम से कम हरेक वार्ड में तीन टैंकर पानी हरेक दिन दिया जाए ताकि निगम वासी कम से कम अपना ज़रूरी घरेलू काम कर सके। श्री भारद्वाज ने आगे बताया कि हमने इस समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए पहले भी दो-चार बार नगर आयुक्त कार्यालय को समाधान के प्रयासों के साथ ज्ञापन दिया था। साथ ही पूर्व में पेय जल एवं स्वच्छता मंत्री झारखंड सरकार मिथिलेश ठाकुर से भी मिलकर दोनो नदियों के तटों को बांधकर इनपर बराज़ बनाकर टंकी से तथा सेकंड फ़ेज़ पाईपलाइन को चालू कर शहर को इस भीषण जल संकट से निजात दिलाने का आग्रह किया था। परंतु उन्होंने इसपर संज्ञान नही लिया। हम दो नदियों से घिरे हैं और हमारे शहर के पास केचकी और सिंगरा का दो संगम भी है फिर भी हम भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इसका एकलौत कारण सरकारी उदासीनता ही है।ं कोयल, अमानत जैसे जीवनदायी नदियों के होने के बावजूद भी हम ड्राई ज़ोन है और पीने के पानी का भी इंतज़ाम नही कर पा रहे है,। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *