सच खबर,मेदिनीनगरः वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने जिला अध्यक्ष विपिन यादव की अध्यक्षता में जीएलए कॉलेज में स्नातकोत्तर में नामांकन ले रहे विद्यार्थियों की सहायता के लिए कॉलेज में हेल्पडेस्क लगाया। वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन के वरिष्ठ नेता विकाश यादव ने कहा कि वाईजेके एसएफ छात्रों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहा है और आगे भी हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेगा। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि फेडरेशन ने विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क लगाया है और विद्यार्थी इस हेल्पडेस्क से लाभान्वित भी हो रहें है। जिला सचिव मोहित साहू ने कहा की विद्यार्थियो की परेशानी दूर करना हमारी प्राथमिकता है, इसके लिए हमारा संगठन हर संभव प्रयत्न करेगा। जिला उपाध्यक्ष कृष्णा यादव ने बताया कि फेडरेशन द्वारा यह हेल्पडेस्क आगे भी लगाया जायेगा ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहायता की जा सके। जीएलए कॉलेज अध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया की जिन विद्यार्थियों को सहायता चाहिए वे हमसे संपर्क कर रहें है और हमारे हेल्पडेस्क से लाभान्वित हो रहें हैं। वेदप्रकाश ने कहा कि कुछ विद्यार्थियों को नामांकन से संबंधित विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां रहती है, जिसमें उन्हें हम सहायता करते हैं। इस मौके चंदन, सौरव समेत अन्य छात्र भी मौजूद थे।