पानी और पलायन पांकी विधानसभा की गंभीर समस्याः कौशल किशोर बच्चन

सच खबर,पांकीः आम आदमी पार्टी के नेता कौशल किशोर बच्चन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गर्मी का मौसम आते ही पांकी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जल संकट छा जाता है जबकि पांकी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मात्रा में नदियां है सरकार व प्रशासन अगर इस और ध्यान दें तो पांकी विधानसभा में पानी पेयजल के साथ-साथ सिंचाई के लिए भी भरपूर मात्रा में उपलब्ध हो सकती है अगर खेतों को पानी मिल जाए तो इस क्षेत्र की 75 प्रतिशत पलायन पर रोक लगाई जा सकती है। चूंकि यहां की जमीन उपजाऊ है और यहां के लोग मेहनती भी है। वे किसी भी तरह खेती-बाड़ी करके अपना भरण पोषण कर लेंगे सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने की वजह से आज गांव के गांव खाली हो चुका है । गांव की 75 प्रतिशत आबादी आज पलायन करने को मजबूर हैं। पांकी विधानसभा के लिए यह गंभीर मुद्दा है इस मुद्दे पर सरकार को जरूर विचार करना चाहिए जहां एक ओर किसान सुखाड़ का मार झेल रहे थे। वही पानी की घोर संकट ने पांकी विधानसभा वासियों को जीना मुहाल कर दिया है। खुद का दाना पानी के साथ साथ मवेशियों के भी दाना पानी का ख्याल रखना पड़ रहा है भूखे प्यासे मवेशी तड़प रहे हैं । इस ओर शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। नदी तालाब सब सुख चुके हैं 5000 की आबादी वाले गांव में मात्र 20 – 25 चापाकल जिसमें से अधिकतर चापाकल सूख चुका है या सरकारी ठेकेदार का भेंट चढ़ चुका है।  वर्षा जल संचयन को रोकने व छोटे-छोटे नदी तालाबों को बांधकर वर्षा जल को रोकने का उपाय सरकार को लगानी चाहिए लेकिन सरकार गिरते जल स्तर की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है अगर यही हाल रहा तो आने वाले सर 5 सालों में पानी की घोर किल्लत झेलनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *