वन और वन्यजीव के संरक्षण हेतु वन विभाग द्वारा चला रहा जन जागरूकता अभियान

सच खबर,बरवाडीहः वन और वन्यप्राणियों के संरक्षण हेतुप्रखंड के छिपादोहर वन प्रसाशन इन दिनों काफी सक्रिय हो गया है.जंगल और जंगली जानवरों को शिकारियों, लकड़ी माफियाओं तथा आग से बचाने के लिए वन विभाग जंगली क्षेत्र में निवास करने वाले वनवासी लोगो को जागरूक करने में लगा है.पीटीआर जंगल से सटे गांव में प्रतिदिन वनकर्मी जा के लोगो को जंगल बचाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.वे ग्रामीणों को विभिन्न माध्यमों से यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वन बचाना कितना जरूरी है.वनकर्मी ग्रामीणों को शपथ दिलवा रहे हैं कि वे जंगल को आग से बचाएंगे,सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग नही करेंगे,जंगली जानवरो की सुरक्षा करेंगे, वनों की सुरक्षा के करेंगे.। इतना ही नही जंगलों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग द्वारा लगातार छापामारी अभियान चला कर जंगली क्षेत्र मे सक्रिय वन माफियाओ को जेल भेजने का भी कार्य किया जा रहा है.पिछले 15 दिनों में छिपादोहर और बेतला वनक्षेत्र में सक्रिय आधा दर्जन लकड़ी माफिया को अवैध लकड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है। वही भारी मात्रा में अवैध लकड़ी और परिवहन में प्रयुक्त होने वाले बाइक और साईकल को जब्त भी किया गया है.
प्रखंड के पूर्वी वन क्षेत्र के वनपाल नंद कुमार मेहता ने कहा जंगल और जंगली जानवरों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। पर्यावरण सन्तुलित रखने हेतु सरकार लाइफ नामक कार्यक्रम चला रही है.उसी के तहत छिपादोहर वनक्षेत्र में जगरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। .वहीं माफियाओं के विरुद्ध भी लगातार कारवाई हो रही है जो आगे भी जारी रहेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *