संविधान दिवस के अवसर पर पढ़ी गई प्रस्तावना मौलिक कर्तव्यों के वहन का लिया गया प्रण

सच खबर,मेदिनीनगरः उपायुक्त शशि रंजन के आदेशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में जिले के वरीय पदाधिकारी और कर्मचारीगण ने सामूहिक रुप से संविधान की प्रस्तावना पढ़ी एवं मौलिक कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से वहन करने का प्रण लिया। डीएसओ प्रीति किस्कु ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर इसकी शपथ दिलाई। उन्होंने संविधान की महत्ता को बताते हुए कहा कि यह दिन नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस संविधान दिवस पर हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने मौलिक कर्तव्यों और राष्ट्र के कानून का पालन करने की शपथ लेनी चाहिए। जिससे संविधान निर्माताओं के सपनों के राष्ट्र का निर्माण होगा। मौके पर डीएसओ प्रीति किस्कू के अलावे भू-अर्जन पदाधिकारी, सामान्य शाखा पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, डीपीआरओ पंचायती राज, डीईओ, डीएसई, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी एवं सभी समाहरणालय के कर्मिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *